We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Saturday, June 30, 2018

इन कारों को खरीदने से पहले पढ़ लें ये खबर नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

नई दिल्ली : ऑटोमोबाइल मार्केट में हर दिन कोई न कोई गाड़ी लॉन्च होती है लेकिन इन कारों में से कुछ कारें ही होती है जो लोगों के दिल में जगह बना पाती है। तो वहीं कुछ कारें ऐसी होती है जो आने पर शुरूआत में तो लोगों को काफी पसंद आती है लेकिन उसके बाद लोग उनमें कम दिल्चस्पी लेने लगते हैं और उसका नतीजा कम होती डिमांड के रूप में सामने आता है। ऐसी कारों में बड़ी कंपनियों की भी कई कारें शामिल होती हैं।

रेस 3 में बॉबी द्योल को मिली इतनी तगड़ी फीस कि खरीद ली करोड़ों की ये आलीशान कार

फिलहाल ऐसे ही हालात से महिन्द्रा और टाटा कंपनी की कुछ कारें जूझ रही है। कंपनियों का कहना है कि कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से पोर्टफोलियो बदल रहे हैं।अब कंपनी उन कारों के प्रोडक्शन को बंद करने की सोच रही हैं।

bolt

Bolt-

टाटा की टिगोर और टियागो लॉन्च होने के बाद bolt की डिमांड लगातार घटती जा रही है। कंपनी पहले ही अनाउंस कर चुकी है कि इस साल वो कमर्शियल और पैसेंजर कारों का प्रोडक्शन कम करेगी। इसी के तहत इंडिगो और इंडिका का प्रो़क्शन ऑलरेडी बंद किया जा चुका है। अब अगला नंबर bolt का है। बताया जाता है बोल्ट की औसतन बिक्री 200 यूनिट्स की हो रही है, इसीलिए कंपनी इस कार को अब प्रमोट भी नहीं करती।

इस वजह से मारूति की गाड़ी के लिए करना पड़ेगा इंतजार

टाटा नैनो

टाटा नैनो का लोगो ने जितना बेसब्री से इंतजार किया उतनी बेसब्री से शायद ही किसी और गाड़ी का हुआ हो। 2009 में लॉंच हुई इस कार का प्रोडक्शन भी बंद हो सकता है। आपको बता दें कि इस साल नैनो की मात्र 205 यूनिट्स बिकी हैं।

ऑटोमैटिक कार ड्राइव करते वक्त कभी न करें ये गलती, हो सकती है भारी मुसीबत

verito

महिंद्रा वेरिटो

महिंद्रा की ये गाड़ी भी बंद होने की कगार पर है। दरअसल इसकी बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही है और कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर ज्यादा फोकस कर रही है। यही वजह है कि इसके डीजल वेरिएंट पर ताला लग सकता है।

महिंद्रा नूवोस्पोर्ट-

वर्ष 2018 के पहले 5 महीनों में ही नूवोस्पोर्ट की कुल 5 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है। वहीं, मई महीने में इसकी एक भी यूनिट्स की बिक्री नहीं हुई हैं। ऐसे में कंपनी इस कार को जल्द बंद कर सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MsechY

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot