![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/28/scrapped_car_3021634-m.jpg)
नई दिल्ली: आपने भी देखा होगा कि कई लोगों की गाड़ियां गैराज में सालों साल खड़ी रहती है लेकिन उनका कोई पूछने वाला नहीं होता। और कई बार तो लोग अपनी पुरानी बेकार कारों में पेड़-पौधे और लकड़ियां तक भर देते हैं। यानि वो गाड़ी जो उनके किसी काम की नहीं रहती उसे कबाड़ी को देने के सिवाय और कोई काम नहीं होता। अगर हम आपसे कहें कि आपकी कबाड़ा कार भी आपको मालामाल कर सकती है तो ? चौंक गए न लेकिन ये सच है। दरअसल महिंद्रा एक्सेलो ने सरकारी कंपनी MSTC के साथ देश की पहली ऑटोमेटेड और ऑर्गेनाइज्ड व्हीकल स्क्रैपिंग और रीसाइकलिंग प्लांट शुरू किया है।
ऑटोमैटिक कार ड्राइव करते वक्त कभी न करें ये गलती, हो सकती है भारी मुसीबत
ग्रेटर नोएडा में खोला गया ये प्लांट आपकी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप कर देता है। इसके लिए आपको सिर्फ कंपनी को अपनी कबाड़ा कार की जानकारी दें। ब्रैंड, मॉडल, रजिस्ट्रेशन का साल, रनिंग कंडीशन, पुराने वाहन का लोकेशन जैसी जानकारी शेयर करने के बाद कंपनी आपको बेस्ट ऑफर बताएगी अगर आपको वो ऑफर सही लगता है तो कंपनी आपकी सुविधा अनुसार लोकेशन पर आकर गाड़ी के पेपर्स और कंडीशन चेक करने के बाद अपना प्रोसेस शुुरू कर देगी।
कार खरीदने वालों की चांदी, कंपनियां दे रही है महाधमाका ऑफर
अभी ये सुविधा फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए है, लेकिन अगले एक साल में ये प्लांट्स पूरे देश में एक्सपैन्ड करने का प्लान है।
अगर आपको कंपनी का ऑफर नहीं अच्छा लगता है तो आपको दूसरे ऑफर्स भी दिये जाएंगे। यानि कि आपके पास बारगेन स्किल हों तो आप बेस्ट ऑफर हासिल कर सकते हैं।
इस वजह से मारूति की गाड़ी के लिए करना पड़ेगा इंतजार
कैसे होगा सारा काम
CERO की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी की ओर से पुराने वाहन की आकर्षक कीमत के साथ-साथ दूसरी सेवाएं जैसे बिना एक्स्ट्रा चार्जेज के टोइंग दी जाएगी। कार के सभी दस्तावेजों को चेक करके उसे स्क्रैप करने के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में ले जाया जाता है और फिर उन वाहनों को सिस्टमैटिकली तोड़ा और नष्ट किया जाता है। कंपनी ने गाड़ी को स्करैप करने की टेक्नोलॉजी यूरोप और अमेरिका से इंपोर्ट की है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी स्क्रैप कार का डीरजिस्ट्रेशन भी करती है और इसका सर्टिफिकेट भी देती है।
रेस 3 में बॉबी द्योल को मिली इतनी तगड़ी फीस कि खरीद ली करोड़ों की ये आलीशान कार
टैक्स में छूट का भी है प्रावधान
एक और खास बात है कि अगर आप अपनी कार के लिए कोई पैसा नहीं लेते हैं तो इसकी कॉस्ट को महिन्द्रा के एनजीओ में दान कर दिया जाएगा। इसके बदले में आपकोे 80gका फार्म दिया जाएगा। जिससे आप टैक्स में छूट पा सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IzHRDC
No comments:
Post a Comment