![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/29/ktm_390_3025724-m.jpg)
नई दिल्ली: बाइक का असली मजा तो हवा से बातें करने यानि एडवेंचर राइड में ही आता है। एंडवेंचर बाइक्स की सवारी करने वालों के लिए खुश खबरी है, दरअसल आने वाले वक्त में एक-2 नहीं बल्कि पूरी 4 बाइक्स मार्केट में आने वाली हैं। यानि अगर आप एडवेंचर बाइक खरीदने वाले हैं तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होंगे। आप अपनी जरूरत और टेस्ट के हिसाब से चुन सकते हैं।
Ktm 390 adv-
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम केटीएम की एंडवेंचर बाइक 390का आता है। माना जा रहा है कि ये बाइक अगले साल यानि 2019 में मार्केट में आ सकती है।हालांकि कंपनी ने इसके बारे में अभी तक किसी भी प्रकार की तकनीकि जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बाइक में 377 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा लीक्ड पिक्चर्स को देखकर लगता है कि कंपनी इस बाइक में लॉंग ड्राइव के लिए परफेक्ट लांग ट्रैवेल सस्पेंशन स्पोक्ड रिम का प्रयोग किया गया है।
![hero x pulse](https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/29/hero-xpulse-200_3025724-m.jpg)
Hero x pulse 200-
हीरो की ये बाइक कंपनी की दूसरी एडवेंचर बाइक होगी। आपको बता दें कि ये बाइक सितंबर में लॉन्च होने की खबर है, लेकिन अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज नहीं किया गया है। हीरो ने अपनी इस बाइक को ऑटो एक्सपो में शो केस किया था और लोगों ने इसे काफी अच्छी रेस्पॉन्स दिया था। इस बाइक में कंपनी ने एलईडी हेडलैम्प और एबीएस जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी अपनी इस बाइक में 200सीसी का इंजन यूज कर रही हैं।
![benali trk](https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/29/beneli-trk-502_3025724-m.jpg)
बेनले टीआरके 502-
2016 में ऑटो एक्सपो में इस बाइक को शोकेस किया गया था। कंपनी अब इस बाइक को लॉन्च करने जा रही है। इस बेहतरीन बाइक में कंपनी ने 500 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 47 बीएचपी की पॉवर, 45 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।इस बाइक में कंपनी ने 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स को भी शामिल किया है। कंपनी ने अपनी टीआरके 502 को बेहद ही शानदार लुक दिया है। इसमें बाइक में एडजेस्टेबल विंड स्क्रीन, स्पलिट सीट, 320 एमएम का डिस्क, 17 इंच का एलॉय व्हील प्रदान किया है।
![suzuki v storm](https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/29/suzuki_v_storm_3025724-m.jpg)
suzuki v storm 250-
suzuki v storm 250, अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है।कंपनी इस बाइक को bmw की G 310 GS को टक्कर देने के लिए उतारेगी। इस गाड़ी में 250 सीसी का इंजन यूज किया गया है।जो कि बाइक को 24 बीएचपी की पॉवर और 23.4 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।इसके अलावा इस बाइक का इंजन गार्ड ऑफरोडिंग के मजे को दोगुना कर देगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KwTPzD
No comments:
Post a Comment