![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/29/hyundai_3025430-m.jpeg)
साउथ कोरिया की मशहूर आॅटोमोबाइल कंपनी हुंडई (Hyundai) जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये इलेक्ट्रिक कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
हुंडई ने भारत में इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का प्लान बनाया है और ये कारें भारत स्थित प्लांट में बनाई जाएंगी। पिछले 20 सालों में हुंडई भारत में 8 मिलियन से ज्यादा कारें बेच चुकी है और अब 2021 तक 10 मिलियन से ज्यादा कारें बेचने का रिकॉर्ड बनाना चाहती है। बताया जा रहा है कि 2020 तक हुंडई 8 नई कारें लॉन्च करेगी, जिनमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल होंगी।
अब कंपनी अपनी कारों की बिक्री में इजाफा करना चाहती हैं, जिसके लिए कंपनी नई टेक्नोलॉजी को कारों में इस्तेमाल कर रही है। अब कंपनी प्रति वर्ष 7.5 लाख यूनिट्स का उत्पादन करना चाहती है और फिलहाल 7 लाख यूनिट्स प्रति वर्ष का उत्पादन हो रहा है। भारत में हुंडई मोटर्स के एमडी के अनुसार, हुंडई 2020 तक भारत में 8 नई कारों लॉन्च करेगी, जिनमें से एक हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी भी होगी। हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी शुरुआत में कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) के जरिए भारत में निर्यात करके मंगवाई जाएगी। जैसे-जैसे इसकी मांग में इजाफा होगा उसके हिसाब से ही इस कार को चेन्नई स्थित प्लांट में भी बनाया जाएगा। भारत में इस कार का प्रोडक्शन ग्राहकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया और सरकार के सहयोग से होगा। हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत के अलग-अलग 15 शहरों में लॉन्च की जाएगी।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत के बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं दी है। हुंडई चाहती है कि इलेक्ट्रिक कारें भारत में प्रदूषण कम करेंगी, इसलिए सरकार को इस पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी में कमी करनी चाहिए। फिलहाल इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत है, जिसे भी कम करके 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए। इन कारों पर भी FAME स्कीम को रखना है, जिससे भी इन कारों की बिक्री में इजाफा होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tEQXdz
No comments:
Post a Comment