![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/27/driving_automatic_car_3016819-m.jpg)
नई दिल्ली: आजकल हर कोई मैनुअल की जगह ऑटोमैटिक कार लेना पसंद करता है, लेकिन ऑटोमैटिक कार ड्राइव करने का ये सुखद अहसास भयावह सपने में बदल सकता है अगर आप कुछ बेसिक बातों का ध्यान नहीं देते । यानि ऑटोमैटिक कार ड्राइव करना भी एक कला है। जिसके लिए कुछ बातों का पता होना बेहद जरूरी होता है, जैसे कि ऑटोमैटिक कार ड्राइव करते समय क्या नहीं करना चाहिए। आज हम आपको ऐसी ही 5 बातें बताएंगे जिनके बारे में लोगों को कम पता होता है।
भारत में लॉन्च होगी 'पिकांटो', फीचर्स और लुक में लग्जरी कारों को भी देती है मात
ऑटोमैटिक कार और मैनुअल कार में बेसिक अंतर ट्रांसमिशन का होता है।मैनुअल कार चलाते समय लोग गियर शिफ्ट करते हुए अपना पैर एक्सलेटर से हटा लेते है, लेकिन ऑटोमैटिक कार में ऐसा नहीं करते हैं और यही उनकी गलती है। उनकी इस आदत की वजह से गाड़ी के इंजन और ड्राइविंग पर बुरा असर पड़ता है।
![hand break](https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/27/hand_brea_3016819-m.jpg)
- ऑटोमैटिक कार चलाते समय लोग अक्सर हैंड ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन ऐसा करना सबसे बड़ी गलती है। हैंडब्रेक का इस्तेमाल आपकी गाड़ी की सिक्योरिटी को एन्श्योर करता है।
- हैवी ट्रैफिक में गाड़ी चलाते समय एक्सलेटर का प्रयोग न करें।ड्राइव मोड में होने पर गाड़ी को स्लो मोशन में चलाने के लिए एक्सलेटर नहीं बल्कि सिर्फ ब्रेक रिलीज करने की जरूरत होती है।तो अगली बार ट्रैफिक में गाड़ी चलाते समय एक्सलेटर गलती से भी न दबाएं।भारतीय बाजार में उपलब्ध टाटा जेन एक्स नैनो, मारुति डिजायर, रेनाल्ट डस्टर आॅटोमेटिक जैसी कारों में ये फीचर आसानी से मिलता है।
एक बार फिर से दिल जीतने की तैयारी में ये कारें, कभी भी कर सकती हैं मार्केट में कमबैक
-
ऑटोमैटिक कार को लोग बेहद रफली यूज करते हैं।उन्हें लगता है कि ऑटोमैटिक कार को किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कार के प्रति ये एटीट्यूड बेहद खतरनाक है।ध्यान रखें कि ऑटोमैटिक कारों पर मैनुअल कारों की तरह इंजन पर प्रेशर नहीं देना चाहिए। थोड़े दिन गाड़ी चलाने के बाद आप इस बात को आसनी से समझ जाएंगे।
-
अचानक से ओवटेक न करें, पहले कार को एक बेहतर गति में आने दें उसके बाद ही ओवरटेक करने का फैसला करें।क्योंकि आॅटोमेटिक कारों में ऐसे मैकेनिज्म का प्रयोग किया जाता है कि वो अपने तयशुदा पेस पर आने के बाद ही कार को रफ्तार देते हैं। हो सकता है अचानक से ओवर टेक करते वक्त आपकी गाड़ी में उतना पेस न हो जितना स्पीड के लिए जरूरी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KxZ9pP
No comments:
Post a Comment