जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते' के हाल ही में दो गानें 'दिलबर दिलबर...' और 'पानियों सा' सॉन्ग रिलीज हुआ था। इस फिल्म के दोनों गानों ने यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचाया था। हालांकि इसके गानों की रिलीजिंग से पहले इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था। लेकिन 'सत्यमेव जयते' मूवी के ट्रेलर के एक सीन में मुहर्रम का सीन दिखाया गया है जो की अब विवादों के बीच घिर गया है। शिकायतकर्ताओं ने जॉन अब्राहम, डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी और तीन अन्य निर्माताओं के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।
आखिर ऐसा क्या है इस सीन में
फिल्म 'सत्यमेव जयते' के ट्रेलर में मुहर्रम के जुलूस में मातम के दौरान हत्या का सीन दिखाया गया है। इस जुलूस में जॉन एक आदमी की हत्या करते नजर आते हैं जो मुजरिम है। दरअसल, इस मूवी में जॉन का किरदार बुरे लोगों को सजा देने का है इसमें वह कानून अपने हाथ में लेते हैं और खुद गुनाहगारों को सजा देते हैं।
इस सीन की जरुरत नहीं...
बता दें कि शिकायतकर्ता के वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने तर्क दिया है कि 'ये फिल्म भ्रष्टाचार पर आधारित है। इसमें मुहर्रम के जुलूस और मातम के दौरान एक्टर द्वारा हत्या के सीन की जरूरत ही नहीं है।' कोर्ट ने मामले को बतौर परिवाद दर्ज कर शिकायतकर्ता और गवाहों को बयान के लिए आदेश दिया है। गौरतलब है कि यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
शाहरुख की फिल्म के साथ भी हुआ था ऐसा ही विवाद
गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' आई थी। इसमें भी एक जगह मुहर्रम का सीन था। उस सीन पर भी ऐसा ही विवाद हो चुका है। बता दें कि इसकी वजह से शाहरुख की फिल्म की रिलीजिंग भी मुश्किल में पड़ गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Lg3RbW
No comments:
Post a Comment