We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Thursday, July 19, 2018

दो दिन बाद समुद्र से मिला खोया हुआ iphone 7, स्क्रीन देखते ही उड़े शख्स के होश

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन बनाने कंपनी एप्पल के आईफोन को सिर्फ महंगा होने की वजह से ही पसंद नहीं किया जाता है बल्कि इसकी क्वालिटी और फीचर्स ने इसे दुनिया का सबसे चाहता स्मार्टफोन बनाया है, और इसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब एक शख्स को उसका खोया हुआ आईफोन 7 समंदर की गहराइयों से मिला।

बढ़ें हुए दाम में ग्राहकों को पुराने फीचर्स वाला Jio Phone थमा गयी कंपनी!

इन सिंपल ट्रिक से कीबोर्ड खराब होने पर भी मजे से कर सकते हैं टाइपिंग, जानें कैसे

बता दें कि यूके में क्रिस हरसी नाम के स्कूबा डाइवर को समुद्र में एक अजीब सी रौशनी दिखाई दी थी जिसके बाद जब उसने पानी के अंदर जाकर देखा तो ये एक स्मार्टफोन था जिसमें मैसेज आने की वजह से इसकी स्क्रीन पर रौशनी दिखाई दे रही थी, पानी के अंदर भी फ़ोन को चलता हुआ देखकर यह शख्स चौंक गया था समुद्र के अंदर गिरने के बाद शायद ही कोई फ़ोन काम करेगा। लेकिन क्रिस नाम के इस शख्स को मिला हुआ आईफोन बिल्कुल ठीक तरह से काम कर रहा था।

सावधान: आपके smartphone में मौजूद ये लोकप्रिय Apps कर रहे हैं आपकी जासूसी, सोच समझकर करें यूज

मेमोरी से डिलीट हो चुके फोटो-वीडियो वापस ले आएगा WhatsApp का नया फीचर

यह आईफोन-7 कनाडा के एक निवासी का था जो यहां घूमने आया था और कयाकिंग के दौरान ये स्मार्टफोन उससे खो गया था जिसके बाद में इस स्कूबा डाइवर ने जब कनाडा के इस शख्स को उसका फोन वापस लौटाया तो वो भी हैरान रह गया, क्योंकि उसे उम्मीद नहीं थी कि पानी में गिरने के बाद भी उसका स्मार्टफोन सही सलामत बच जाएगा।

आईफोन को टक्कर देने Blackberry ला रहा धमाकेदार फीचर्स से लैस Ghost

महज 1 मिनट में आउट ऑफ़ स्टॉक हुआ Redmi Note 5 Pro, इतने कम दाम में मिलेगी 6 GB रैम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JvqjbZ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot