नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रहे ब्रॉडबैंड वॉर में अब इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर स्पेक्ट्रा भी कूद गई है। आपको बता दें, इस कंपनी ने हाल में ही हाई-स्पीड गीगा ब्रॉडबैंड प्लान किफायती कीमत में पेश किया था। इसके बाद अब कंपनी नया प्लान लेकर आई है। कंपनी के इस प्लान के तहत यूज़र्स को 6 महीने या 1 साल के लिए अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। वहीं, हाल में ही रिलायंस जियो ने भी गीगा फाइबर लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: अब आपकी आवाज से ही अनलॉक होगा आपका स्मार्टफोन बस करें ये छोटी से सेटिंग
अनलिमिटेड प्लान ऑफर्स
कंपनी के इस प्लान का फायदा केवल नए ग्राहक ही उठा सकते हैं। वहीं, इस प्लान के तहत कंपनी नए ग्राहकों को आकर्षित भी कर रही है। नए प्लान के तहत यूजर्स को बिना FUP लिमिट के 6 महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इस प्लान का फायदा उन्ही यूजर्स को मिलेगा जो वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस लेगें।
यह भी पढ़ें: 24 जुलाई को लॉन्च हो सकता है Xiaomi का ये जबरदस्त स्मार्टफोन, 2 मिनट में देखें फीचर्स
इस नए प्लान के तहत यूजर्स को 6 महीने या 1 साल का प्लान लेना होगा। कंपनी 1,249 रुपये और 1,549 रुपये के प्लान के साथ अनलिमिटेड डाटा दे रही है। इसके अलावा 899 रुपये के प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 400 जीबी डाटा प्रति महीने दे रही है। हालांकि, कंपनी के इस प्लान का फायदा उसी शहर के यूजर्स उठा सकते हैं जहां स्पेक्ट्रा अपनी सर्विस उपलब्ध कराता है।
यह भी पढ़ें: एक बटन दबाकर बाहर आ जाता है Vivo के इस स्मार्टफोन का कैमरा, Oppo Findex को देगा कड़ी टक्कर
अगर यूजर्स कंपनी के मासिक प्लान का चुनाव करते हैं तो उन्हें FUP लिमिट के साथ प्लान दिया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uCDyCz
No comments:
Post a Comment