नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस क्रिकेट मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी। ऐसे में हर कोई इस मैच को देखना चाहेगा। चूकिं, अब स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस जमाने में हर कोई अपने स्मार्टफोन पर ही आसानी से मैच देखना चाहता है। इसके लिए हम आपको 3 ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप आज के मैच का लाइव प्रसारण मुफ्त में देख सकेंगे। आइए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में।
1. Airtel TV: इस ऐप के लाइव सेक्शन में जाकर आप सोनी के जिस चैनल पर मैच आ रहा है उसपर क्लिक करके मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो सोनी केे चैनल पर अपनेे सुविधा के अनुसार हिंदी या इंग्लिश भाषा वाले चैनल का चुनाव कर सकते हैं। एक बार आप इस ऐप पर अपने आपको रजिस्टर करेंगे तो वह आपको एयरटेल के नंबर से रजिस्टर करने के लिए बोलेगा जिसके बाद ही आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Idea TV: इस ऐप पर मैच देखने के लिए आपको लाइव टीवी सेक्शन में जाकर स्पोर्टस सेक्शन में जाना होगा जिसके बाद आप लाइव मैच देख सकते हैं। एक बार आप इस ऐप पर अपने आपको रजिस्टर करेंगे तो वह आपको आइडिया के नंबर से रजिस्टर करने के लिए बोलेगा जिसके बाद ही आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. Jio TV: जियो टीवी ऐप में भी आप मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। मैच देखने के लिए आपको इसके लाइव सेक्शन में जाकर जिस चैनल पर मैच आ रहा है उसे क्लिक करके मैच देखा जा सकता हैं। एक बार आप इस ऐप पर अपने आपको रजिस्टर करेंगे तो वह आपको जियो के नंबर से रजिस्टर करने के लिए बोलेगा जिसके बाद ही आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JwPaw7
No comments:
Post a Comment