बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने इस इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है। वह हमेशा ही अलग-अलग किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। ये बात उन्होंने अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'संजू' में साबित किया कर दिया है। रणबीर के फिल्मी कॅरियर के बारे में तो हर कोई जानता होगा। लेकिन उनसे जुड़ी ऐसी कई और बातें हैं जो बहुत कम लोग ही जानते हैं। आज हम आपके रणबीर की कई अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके बरे में...
1— रणबीर कपूर का नाम उनके दादाजी के नाम पर रखा गया था। उनका पूरा नाम रणबीर राज कपूर था।
2— रणबीर कपूर जब 10वीं पास कर चुके थे। उसके बाद वह अपने पिता ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'आ अब लौट चलें' में असिस्ट करने के लिए उनके साथ अमरीका गए थे और इस दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉडिंग हुई थी।
3— रणबीर की पहली फिल्म 'सांवरिया' है। रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'सांवरिया' में उनका रोल उनके दादाजी राजकपूर को श्रद्धांजली के तौर पर लिखा गया था।
4— ये बात कम लोग ही जातने होंगे कि रणबीर पापा ऋषि कपूर की फिल्मों को बड़े शौक से देखते हैं। वहीं वह अपनी मां नीतू सिंह की फिल्मों को देखने में झिझक महसूस करते हैं।
5— रणबीर कपूर आज भले ही सुपरस्टार बन गए हो लेकिन वह आज भी उनकी मां नीतू उन्हें 1500 रू. हफ्ते की पॉकेटमनी लेती देती हैं। वहीं उनके नाखून आज भी उनकी मां ही काटती हैं।
6— हर मां की तरह ही नीतू को भी अपने बेटे रणबीर में कोई कमी नहीं लगती है और वह उन्हें एक कंप्लीट मैन लगते हैं। इसी वजह से नीतू उन्हें रेमंड कहकर बुलाती हैं।
7— रणबीर कपूर को नेजल डिविएट सेप्टम नाम की बीमारी है जिसकी वजह से वह जल्दी-जल्दी बोलते और खाते हैं।
8— रणबीर कपूर की फिल्म 'बर्फी' में उनके किरदार की बात करें तो उनका रोल चार्ली चैपलीन और मिस्टर बीन से प्रभावित होकर लिखा गया था।
9— ऋषि कपूर की बतौर हीरो पहली फिल्म 'बॉबी' में टॉवेल सीन था। संयोग की बात है कि रणबीर कपूर की पहली फिल्म में भी टॉवेल सीन था।
10— रणबीर कपूर ब्रांडेड चीजों के शौकीन हैं और घर में पहने जाने वाली स्लीपर भी वे इंटरनेशनल ब्रांड के पहनते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NHVh82
No comments:
Post a Comment