बॅालीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल में नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाए थे। इसके बाद कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने नाना के बचाव में अपना बयान दिया था। दरअसल वे उस फिल्म का हिस्सा थे, जिसका जिक्र तनुश्री ने किया है। अब गणेश के दिए गए बयान पर भी तनुश्री ने उन्हें झूठे और दोगले होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आचार्य को मेरी ही बदौलत फिल्म में काम मिला था।
He was very aggressive, and was pushing me around and misbehaving with me on the set. My complaint was not heard.He also demanded to do an intimate step with me even though it was my solo dance. It was total harassment: Actor Tanushree Dutta on Nana Patekar pic.twitter.com/V0ti7kZIhN
— ANI (@ANI) September 26, 2018
बता दें कि आचार्य ने तनुश्री के आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि ये सोलो सॉन्ग था और नाना इसमें जबर्दस्ती आना चाहते थे। आचार्य ने कहा कि ये शुरू से ही डुअल सॉन्ग था। नाना इसका हिस्सा थे। उन्होंने कहा तनुश्री गलत बोल रही हैं कि उनके कारण उन्हें फिल्म में काम मिला। उन्होंने कहा, नाना स्वीट पर्सन हैं। वे ऐसा नहीं कर सकते।
He was very aggressive, and was pushing me around and misbehaving with me on the set. My complaint was not heard.He also demanded to do an intimate step with me even though it was my solo dance. It was total harassment: Actor Tanushree Dutta on Nana Patekar pic.twitter.com/V0ti7kZIhN
— ANI (@ANI) September 26, 2018
इसपर हाल में तनुश्री ने कहा,' वे झूठे और दो मुंही बातें करने वाले इंसान हैं। उन्हें मेरी बदौलत काम मिला था। उन्होंने मुझे बाहर निकालने का तय कर लिया था, इसलिए जाहिर है कि वे नाना का सपोर्ट करेंगे। वे भी इसमें बराबर शामिल हैं।'
गौरतलब है कि तनुश्री ने 10 साल पुराने एक मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था, 'नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की।' तनुश्री ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी की इमेज पर नहीं जाना चाहिए। कोई बाहर अच्छा एक्टर हो सकता है, लेकिन पर्सनली कैरेक्टर उसका कैसा है ये जज नहीं किया जा सकता। गुरमीत रामरहीम और तमाम बाबाओं की भी पूजा होती थी, वे भगवान माने जाते थे, लेकिन देखिए बाद में क्या असलियत सामने आई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xHGTm6
No comments:
Post a Comment