नई दिल्ली: हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें नई कार खरीदते वक्त बायर्स के साथ धोखा हुआ है, कभी नई कार दिखाकर पुरानी थमाने का मानला तो कहीं हैंडलिंग चार्जेज के साथ कोट दिखाने का फ्रॉड। इस तरह की घटनाओं ने ये साबित कर दिया कि धांधली सिर्फ पुरानी कार बेटते समय नहीं बल्कि नई कार बेचते समय भी लोग भोले- भाले इंसान से पैसे लूटने की उम्मीद करते हैं। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनका आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए ताकि आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकें।
डिलीवरी से पहले ठीक से जांच लें-
जल्दबाजी के चक्कर में ज्यादातर लोग प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन पर ध्यान नहीं देते हैं। आपको कार लेने से पहले इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की खराबी के बारे में पहले से ही पता चल जाए।
नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, 1 अक्टूबर से बदल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का तरीका
डिस्काउंट के बारे में करें पता-
कार डीलर्स की ओर से कई स्तर पर नए और पुराने मॉडल पर डिस्काउंट दिए जाते हैं। ऐसे में आप कार लेते वक्त डीलर्स से डिस्काउंट के बारे में जरूर बात करें। इसके अलावा, व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) को चेक करना न भूलें क्योंकि इससे कार की मैन्युफैक्चरिंग ईयर के बारे में पता चलता है।
नई कार के साथ कई एक्सेसरीज आती हैं। ऐसे में ये एड-ऑन चीजें अच्छी कंडीशन में हैं इस बात की पुख्ता जांच कर लें। यूएसबी डिवाइस, ऑक्स वायर और सीडी सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं। इसके अलावा, सेंट्रल लॉक, पार्किंग सेंसर्स और कैमरा जैसे फीचर्स को भी चेक कर लें।
भारत में बिकने वाली 4 सबसे महंगी कारें, एक कार की कीमत में मिल जाएंगे कई बंगले
कस्टमर्स से एक्स-
शोरूम कीमत, टैक्स, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस कॉस्ट के अलावा और किसी भी तरह के चार्जेज डीलरशिप द्वारा लगाया जाना गलत है, तो अगर डीलर आपको इसके अलावा कोई और चार्ज लेता है तो तुरंत इसकी शिकायत करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q4JtZZ
No comments:
Post a Comment