नई दिल्ली: हाल ही में Apple ने अपने तीन नए आईफोन को लॉन्च किया है। इनमें iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR शामिल हैं। यह तीनों आईफोन को 28 सितंबर से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कंपनी ने इन तीनों आईफोन को लॉन्च करने के बाद पुराने आईफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है। अगर आप पुराने आईफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सही मौका है। क्योंकि, Paytm मॉल से इन आईफोन्स को खरीदने पर ग्राहकों को कैशबैक के अलावा आसान EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
iphone X
एप्पल के प्रीमियम आईफोन एक्स के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,06,699 रुपये है, जिस पर 12,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। यह कंपनी का पहला आईफोन है जो बैजल लेस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 5.8 इंच का OLED मल्टी टच डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
iPhone 8 Plus
पेटीएम मॉल पर iPhone 8 Plus के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 69,500 रुपये है। इसकी खरीदारी पर ग्राहकों को 9,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। iPhone 8 में 4.7 इंच का मल्टी टच डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा सेक्शन की बात की जाए तो इसके रियर पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, फ्रंट पर 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
iPhone 7
इस आईफोन के 32 जीबी वेरिएंट पर ग्राहकों को 6,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। पेटीएम मॉल पर इसकी कीमत 44,690 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का मल्टी टच डिस्प्ले दिया गया है। आईफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे दिया गया है।
पेटीएम मॉल पर iPhone 6 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपये है। इस पर ग्राहकों को 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, iPhone 6S को भी 5,000 रुपये के कैशबैक ऑफर के तरह 33,290 रुपये में खरीदा जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ogrr9S
No comments:
Post a Comment