नई दिल्ली: Lenovo की स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने हाल में ही One Power स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा यह हैंडसेट एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। अभी यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। इस स्मार्टफोन के यूजर्स को जल्द ही एंड्रयॉड पी का अपडेट मिल जाएगा। कंपनी इसके बीटा वर्जन को अक्टूबर के मध्य में रोलआउट कर देगी।
यह भी पढ़ें: 12 मेगापिक्सल के साथ Vivo V9 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
motorola one power कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को भारत में 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसकी एक्सक्लूसिव सेल Flipkart पर 5 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन के साथ कंपनी बॉक्स में एक प्रोटेक्टिव केस मुफ्त देगी।। फिलहाल रजिस्ट्रेशन के लिए फोन साइट पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: अब मोबाइल से आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी नहीं, मजे से चलाइये स्मार्टफोन नहीं बंद होगा आपका सिम
Motorola One Power स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Motorola One Power में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Paytm से Vodafone-Idea का रिचार्ज कराने पर मिल रहा 375 रुपये का वाउचर
फोन में 4 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 4,850 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Motorola One Power में Motorola One की तरह ही कनेक्टिविटी है। फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IhmVml
No comments:
Post a Comment