UPSC Engineering service Pre online 2018, संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने इंजीनियरिंग सर्विस प्री एग्जाम के तहत इंजीनियर्स के 581 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 22 अक्टूबर 2018 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
UPSC Engineering Services 2019, संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
इंजीनियर्स - 581 पद
UPSC Engineering service Examination 2018 के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
UPSC इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमाः 21 से 30 साल।
चयन प्रक्रियाः UPSC Engineering service में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
UPSC Engineering service Pre online Form 2018
आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php# के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः 200 रूपए।
आवेदन शुल्क पेमेंट मोडः
- आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ इ चालान के जरीए जमा करें।
महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिः 26 सितम्बर 2018
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 22 अक्टूबर 2018
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 22 अक्टूबर 2018
प्रारम्भिक परीक्षा तिथिः 06 जनवरी 2019
एडमिट कार्ड जारी होंगेः दिसम्बर 2018
प्री रिटर्न एग्जाम रिजल्टः फरवरी 2019
इन विभागाें के लिए होगी भर्तीः
श्रेणी I-CIVIL इंजीनियरिंग समूह-ए सेवाएं / पद
(i) भारतीय रेलवे सेवा इंजीनियर्स।
(ii) भारतीय रेलवे स्टोर सेवा (सिविल इंजीनियरिंग पोस्ट)।
(iii) केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा
(iv) भारतीय आयुध कारखानों सेवा एडब्ल्यूएम / जेटीएस (सिविल इंजीनियरिंग पोस्ट)
(v) केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा (सड़क), समूह-ए (सिविल इंजीनियरिंग पद)।
(vi) भारत समूह 'ए' सेवा का सर्वेक्षण।
(vii) सीमा सड़क इंजीनियरिंग सेवा में एईई (सिविल)।
(viii) भारतीय रक्षा सेवा इंजीनियर्स।
(ix) एमईएस सर्वेक्षक कैडर में एईई (क्यूएस और सी)
कैटेगरी द्वितीय-मैकेनिकल इंजीनियरिंग समूह-ए सेवाएं / पद
(i) मैकेनिकल इंजीनियर्स की भारतीय रेल सेवा।
(ii) भारतीय रेलवे स्टोर सेवा (मैकेनिकल इंजीनियरिंग पोस्ट)।
(iii) केंद्रीय विद्युत और मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा (मैकेनिकल इंजीनियरिंग पद)।
(iv) भारतीय आयुध कारखानों सेवा एडब्ल्यूएम / जेटीएस (मैकेनिकल इंजीनियरिंग पद)।
(v) रक्षा एयरोनॉटिकल गुणवत्ता आश्वासन सेवा / एसएसओ -2 (मैकेनिकल)।
(vi) जीएसआई इंजीनियरिंग सेवा जी 'ए' में एईई।
(vii) भारतीय रक्षा सेवा इंजीनियर्स।
(viii) भारतीय नौसेना आर्मामेंट सेवा (मैकेनिकल इंजीनियरिंग पद)।
(ix) सहायक। भारतीय नौसेना में नौसेना स्टोर अधिकारी ग्रेड -1 (मैकेनिकल इंजीनियरिंग पोस्ट)।
(एक्स) सीमा सड़क इंजीनियरिंग सेवा में एईई (मेक)।
श्रेणी III-ELECTRICAL इंजीनियरिंग समूह-ए सेवाएं / पद
(i) विद्युत इंजीनियरों की भारतीय रेल सेवा।
(ii) भारतीय रेलवे स्टोर सेवा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पोस्ट)।
(iii) केंद्रीय विद्युत और मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पद)।
(iv) भारतीय रक्षा सेवा इंजीनियर्स।
(v) भारतीय नौसेना आर्मेंट सेवा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पोस्ट)।
(vi) सहायक। भारतीय नौसेना में नौसेना स्टोर अधिकारी ग्रेड -1 (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पोस्ट)।
श्रेणी IV-ELECTRONICS और दूरसंचार इंजीनियरिंग समूह-ए / बी सेवाएं / पद
(i) सिग्नल इंजीनियर्स की भारतीय रेल सेवा।
(ii) भारतीय रेलवे स्टोर सेवा (दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पद)।
(iii) भारतीय रेडियो नियामक सेवा जी 'ए'।
(iv) भारतीय आयुध कारखानों सेवा एडब्ल्यूएम / जेटीएस (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग पद)।
(v) भारतीय दूरसंचार सेवा जी 'ए'।
(vi) भारतीय नौसेना आर्मामेंट सेवा (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग पद)।
(vii) सहायक। भारतीय नौसेना में नौसेना स्टोर अधिकारी ग्रेड -1 (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग पद)।
(viii) जूनियर टेलीकॉम अधिकारी जीआर बी।
UPSC Engineering Service notification 2018:
संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) में इंजीनियरिंग सर्विस प्री एग्जाम के तहत इंजीनियर्स के 581 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करेंं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Od0WSF
No comments:
Post a Comment