नई दिल्ली: बीएसएनएल (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए कैशबैक ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को पूरे 4,575 रुपये का कैशबैक मिलेगा। तो वहीं प्लान पर 20फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा। हालांकि इस कैशबैक ऑफर का लाभ सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स ही ले सकते हैं। विस्तार से पढ़िए पूरा ऑफर
यह भी पढ़ें- Aadhaar, पैन और Voter ID कार्ड को ऐसे करें DigiLocker पर ऑनलाइन अपलोड
इन प्लान्स पर 25% का कैशबैक
1,525 रुपये, 1,125 रुपये और 799 रुपये वाले मंथली प्लान का अगर सालभर सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको 25 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। 1,525 रुपये वाले प्लान के सालाना सब्सक्रिप्शन पर 4,575 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 6 महीने के सब्सक्रिप्शन पर 12 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। यानि 1,098 रुपये का लाभ मिलेगा। वहीं 1,125 रुपये वाले प्लान पर 3,375 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 799 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान 25 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। अगर ये दोनो प्लान 6 महीने के लिए लेते हैं तो 12 फीसदी का कैशबैक मिलेगा।
इन प्लान पर 20% की छूट
बीएसएनएल के 725 रुपये और 525 रुपये वाले मंथली प्लान का सब्सक्रिप्शन अगर एक साल के लिए लेते हैं तो 20 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है और 6 महीने के सब्सक्रिप्शन पर 8 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा 399 रुपये, 325 रुपये और 225 रुपये वाले प्लान्स पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। लेकिन 6 महीने के सब्सक्रिप्शन पर 4 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Jio ने 4 HD मूवी चैनल्स किए लॉन्च, हिंदी-तमिल और तेलुगू में देख सकेंगे फिल्म
गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने अपने 999 रुपये और 2,099 रुपये वाले प्लान्स को बंद कर दिया है। वहीं 666 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए वैधता बढ़ा दी है। इस पैक में अब ग्राहकों को हर दिन 3.7GB डेटा मिलेगा। डेटा खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 40 Kbps हो जाएगी। साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन 100 मैसेर और लोकल व रोमिंग अनलिमिटेड कॉल का भी लाभ मिलेगा।हालांकि रोमिंग का लाभ मुंबई और दिल्ली सर्किल में नहीं दिया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Dqhyjg
No comments:
Post a Comment