We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Thursday, April 18, 2019

Realme U1 और Realme 2 Pro को Zero डाउनपेमेंट पर खरीदने का मौका, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली: बजट रेंज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने भारत में अभी तक 6 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी के अगले स्मार्टफोन Redmi 3 Pro को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, बाज़ार में पहले से मौजूद Realme U1 और realme 2 pro स्मार्टफोन को अब ग्राहक एक शानदार ऑफर के तहत खरीद सकते हैं।

Realme ने बजाज फिनसर्व ( Bajaj Finserv ) के साथ साझेदारी की है जिसके तहतRealme U1 और Realme 2 Pro को एक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इस ऑफर के तहत ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन को Zero डाउनपेमेंट और ईएमआई ऑप्शन पर खरीद सकते हैं। इस ऑफर का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जो कंपनी के ऑफलाइन पार्टनर स्टोर से इन स्मार्टफोन्स की खरीदारी करते हैं। ध्यान रहे इस ऑफर का लाभ 30 अप्रैल 2019 तक ही उठाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप कोई बजट रेंज में बेतहर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे बेहतर मौका होगा।

इस बॉक्स के जरिए जानें स्मार्टफोन्स की कीमत और EMI ऑप्शन

मॉडल रैम और स्टोरेज कीमत शुरुआती EMI
Realme U1 3GB-32GB 10,499 1,050
Realme U1 4GB-64GB 12,499 1,250
Realme 2 Pro 4GB-64GB 12,490 1,249
Realme 2 Pro 6GB-64GB 14,490 1,449
Realme 2 Pro 8GB-128GB 16,490 1,832

Redmi 3 Pro को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जा रहा है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसके लॉन्चिंग इवेंट के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी को चुना गया है। बता दें कि Realme के CEO Madhav Sheth ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। रिपोर्ट की माने तो फोन में 6.3 इंच का FHD + डिस्प्ले होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा। इसमें Snapdragon 710 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 3960 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। हालांकि इसके लॉन्च के बाद ही स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की सही जानकारी सामने आएगी।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A60 और Galaxy A40 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GfdBOY

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot