नई दिल्ली: कल 18 अप्रैल को bajaj की qute फाइनली लॉन्च हो गई । लॉन्चिंग के साथ ही आमो-खास हर आदमी इसकी तुलना टाटा नैनो से कर रहा है। देश की सबसे छोटी कार को लोग टाटा नैनो से कंपेयर कर रहे हैं। इसीलिए आज हम आपको इन दोनो कारों के बीच का अंतर बताएंगे। क्योंकि साइज के सिवाय इन दोनो कारों में जमीन आसमान का अंतर है। तो अगर आप भी बजाज क्यूट को टाटा नैनो का रिप्लेसमेंट समझ रहे हैं तो इसे खरीदने से पहले पढ़े ये आर्टिकल
टेस्टिंग के दौरान पहली बार नजर आई Tata Altroz, देखें वीडियो
- सबसे पहला अंतर दोनो में मशीनरी का है टाटा मोटर्स ने नैनो का आम आदमी का कार का सपना पूरा करने के लिए लॉन्च किया था लेकिन ये एक पूर्ण कार थी। वहीं बजाज क्यूट की बात करें तो ये एक क्वाड्रीसाइकल है, जो कार और थ्री-वीलर ऑटो के बीच का सेगमेंट है। 'क्वाड्रीसाइकल' देश में गाड़ियों का एक नया सेगमेंट है।
- साइज इन दोनो कारों के कंपैरिजन का मुख्य आधार है तो आपको बता दें कि उंचाई को छोड़ दिया जाए तो बजाज क्यूट हर मामले में टाटा नैनो से छोटी है।
- जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि नैनो एक छोटी कार थी जिसमें 624 cc, 2 सिलिंडर इंजन है, जो 38 bhp का पावर और 51 Nm टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी वेरियंट 33 bhp का पावर और 45 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं बजाज क्यूट का इंजन इतना पॉवरफुल नहीं है। क्यूट भी पेट्रोल और सीएनजी दोनो वेरिएंट में मिलता है लेकिन इंजन की बात करें तो इसमें में 216 cc, सिंगल-सिलिंडर, ट्विन स्पार्क इंजन है। पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 13 bhp का पावर और 18.9 Nm टॉर्क जनेरट करता है। सीएनजी वर्जन में यह इंजन 10 bhp का पावर और 16 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
- माइलेज- qute के माइलेज को लेकर इसके काफी चर्चे हो रहे हैं क्योंकि बजाज का दावा है कि क्यूट के पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 35 किलामीटर प्रति लीटर है। वहीं टाटा नैनो के पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 22 किलामीटर प्रति लीटर है।
- आपको बता दें कि क्यूट को टैक्सी की तरह ऑटो के अल्टरनेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन नैनो के साथ ऐसा नहीं था।
- इन खूबियों की वजह से HONDA ACTIVA है लोगों की पहली पसंद, जानेंगे तो आप भी खरीदेंगे
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VQXlKN
No comments:
Post a Comment