नई दिल्ली। बॉलीवुड(Bollywood) मे ‘चॉकलेट बॉय’ नाम से मशहूर ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) आज बॉलीवुड की रंगीन दुनिया से काफी दूर चले गए है। अब उनकी पुरानी यादों के साथ लोग उन्हें श्रदांजलि दे रहे हैं। ऋषि कपूर ने अपने फिलमी सफर के दौरान सिनेमा जगत को कई सुपरहिट फ़िल्में दी थी। उनकी चुलबुली और हसंमुख आदतो के कारण उन्हें बॉलीवुड का ‘रोमांस किंग’ भी कहा जाता था। ऋषि कपूर के फ़िल्मी करियर के दौरान कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ नाम भी जुड़ा था। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चे में रही पर ऋषि और जूही(Juhi Chawla) की जोड़ी।
90 के दशक में ऋषि कपूर ने अभिनेत्री जूही चावला के साथ कई हिट फ़िल्में की थी। और इनके अभिनय के साथ इस जोड़ी को दर्शको नें काफी पसंद भी किया। इस जोड़ी ने मिलकर ‘बोल राधा बोल’, ‘दरार’, ‘ईना मीना डीका’ और ‘साजन का घर’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में देकर फैंस का दिल जीत लिया था। उस दौर में ऋषि और जूही की जोड़ी सुपरहिट हुआ करती थी। यहां तक कि इनके अफेयर की खबरों से बाजार गर्म होने लगा था।
इस जोड़ी की बढ़ती डिंमाड को देख साल 2018 के सितंबर महीने में ऋषि कपूर और जुही चावला को लेकर एक और फिल्म बनाने का एलान हुआ। करीब 22 साल बाद ये दोनों सितारे एक बार फिर स्क्रीन में एक साथ नजर आने वाले थे, लेकिन कुछ ही दिनों बाद ऋषि कपूर को कैंसर होने की पुष्टि हुई और वह इलाज कराने अमेरिका चले गए. इस फिल्म के दिल्ली में कई सीन भी फिल्माए जा चुके हैं।लेकिन यह फिल्म अधुरी ही रह गई।
ऋषि कपूर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा
ऋषि कपूर एक ऐसे स्टार से थे कि उनके साथ हर बड़ी अभिनेत्रिया काम करना पसंद करती थीं। उन्होनें उस दौरान की कई बड़ी अबिनेत्रियों के साथ काम भी किया है जिनमें से डिंपल कपाड़िया, दिव्या भारती और जूही चावला का नाम शामिल है लेकिन फिल्म के दौरान इनका नाम भी इन्ही के साथ जोड़ा जाने लगा। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चे में रही ऋषि कपूर और जूही के रोमांस की खबरें।
जब इनके रोमांस की खबरे मीडिया से होते हुए घर तक आने लगी तो ऋषि की इन हरकतों से परेशान होकर नीतू सिंह ने घर छोड़ देने का फैसला ले लिया। लेकिन किसी तरह ऋषि उन्हें मनाकर वापस ले आए। और इस बात का खुलासा खुद नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
ऋषि कपूर और जूही चावला ने साथ मिलकर ये हिट फिल्में दी।1989 में चांदनी, 1992 में रिश्ता हो तो ऐसा और बोल राधा बोल, 1993 में इजज्त की रोटी, 1994 में साजन का घर, घर की इज्जत और ईना मीना डीका और 1996 में दरार जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yY0zpm
No comments:
Post a Comment