We provide all news about vacancies,automobile,tech news, national and international news update, entertainment news, filmy gossips, Bollywood Hollywood etc.

Boxed Width - True/False

Breaking

Friday, November 13, 2020

एक तस्वीर से हुआ iphone 12 Pro Max की बैटरी सहित इन फीचर्स का खुलासा

आईफोन (iphone) निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) के iphone 12 Pro Max की एक नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर से आईफोन 12 प्रो मैक्स की बैटरी और मदर बोर्ड सहित कई फीचर्स के बारे में जानकारियां सामने आई हैं। तस्वीर में खुलासा हुआ है कि आईफोन 12 प्रो मैक्स में 3687एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं तस्वीर के मुताबिक, आईफोन 12 प्रो मैक्स में आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की ही तरह मदरबोर्ड बांयी तरफ है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पहले के मॉडलों में यह दाहिने तरफ होता था।

आईफोन 12 मिनी में सबसे छोटी बैटरी
वोडाफोन नीदरलैंड पर आधिकारिक लिस्टिंग के माध्यम से नए आईफोन के बाकी हिस्सों की ही तरह बैटरी की क्षमता का भी खुलासा किया गया है। आईफोन 12 और 12 प्रो में 2,815 की बैटरी दी गई है, जबकि 12 मिनी पैक में सबसे छोटी 2227एमएएच की बैटरी दी गई है। आईफोन 12 प्रो मैक्स में आईफोन की अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है। 6.7 इंच की यह सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है।

यह भी पढ़ें—iPhone के बैक पैनल में छिपा है कमाल का बटन, ऐसे करें इस्तेमाल

iphone_12_pro_max_2.png

कीमत
आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स को 128 जीबी, 265 जीबी और 512 जीबी के मॉडल में क्रमश: 119,900 और 129,900 की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके कलर वेरिएंट में ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू शामिल है। आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी को 64 जीबी, 128 जीबी और 265 जीबी में क्रमश: 79,900 और 69,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके कलर वेरिएंट में ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर शामिल है।

यह भी पढ़ें—लोगों के लिए मुसीबत बना आईफोन 12, चाकू की तरह कट रही उंगलियां! जानें पूरा मामला

ऑफर्स
आईफोन 12 मिनी पर आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं अगर आ आईफोन 12 प्रो मैक्स लेते हैं तो आपको 5000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। ये डिस्काउंट भी HDFC के कार्ड पर ही मिलेगा। दोनों फोन पर आप डेबिट कार्ड की मदद से 1500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं ट्रेंड इन डिस्काउंट की अगर बात करें तो आईफोन 12 मिनी और 12 प्रो मैक्स पर 22,000 और 34,000 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eZbXST

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot