सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के मंच पर इस सप्ताह जमकर धमाल होगी। क्योंकि इस एपिसोड में 90 के दशक के सदाबहार गीतों के बीच मुकाबला होगा। जिसमें अलका याग्निक, कुमार शानू और उदित नारायण जैसे लेजेंट्स शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार इंडियन आईडल सीजन 12 के शो में कंटेंस्टेंट हर सप्ताह एक से बढ़कर एक गीतों की बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।ऐसे में इस सप्ताह इंडियन आईडल के 90 स्पेशल एपिसोड में उन सदाबहार नगमों को शामिल किया जाएगा जो 90 के दशक में तैयार और निर्देशित किए गए हैं। यह शो अपने आप में काफी स्पेशल होगा। क्योंकि इसमें म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अलका याग्निक, कुमार शानू, उदित नारायण शामिल होंगे। इस शो के सभी कंटेंस्टेंट भी म्यूजिक इंडस्ट्री के इन आईकॉन्स के सामने परफॉर्म करेंगे। इस एपिसोड में अलका याग्निक और कुमार शानू के बीच 90 स्पेशल गीतों का मुकाबला होगा। ऐसे में कंटेंस्टेंट भी अपनी अपनी तैयारी में जुटे हैं। इस शो में जहां एक और लड़कियां कुमार शानू की ओर रहेंगी, वहीं लड़के अलका याग्निक की साइड नजर आएंगे। इसमें 100 से अधिक गाने शामिल होंगे। शो के जज विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी इन कंटेंस्टेंट के साथ काफी उत्साहित है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sZsRao
No comments:
Post a Comment