नई दिल्ली। देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पूरा देश देशभक्ति में डूबा हुआ नज़र आ रहा है। सोशल मीडिया पर आम से लेकर खास तक सभी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हुआ दिखाई दे रहा है। बॉलीवुड जगत से भी कई सेलेब्स ने अपने अनोखे अंदाज में गणतंत्र दिवस को मनाया और लोगों को शुभकामनाएं दीं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सिंगर ए.आर रहमान, जॉन अब्राहम और कई सेलेब्स ने फैंस को बधाई दी।
जॉन अब्राहम ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। सफेद कुर्ता-पायजमा पहने और सिर पर पगड़ी पहने जॉन हाथों में तिरंगे को बड़े ही जोश में फहराते हुए नज़र आ रहे हैं। इस फोटो में जॉन की मूछे भी कमाल की लग रही हैं। फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'तन, मन धन से बढ़कर जन गण मन। सत्यमेव जयते की तरफ से सभी को हैप्पी रिपब्लिक डे। '
अपने गानों से लोगों को नचाने पर मजबूर कर देने वाले हिमेश रेशमिया एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह फैंस को रिपब्लिक डे की बधाई दे रहे हैं। वीडियो में वह सफेद कुर्ता-पायजमा और केसरी रंग की जैकेट पहने हुए नज़र आ रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qRG3MB
No comments:
Post a Comment