नई दिल्ली | बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और ट्विटर के जरिए सेलेब्स से लेकर राजनीतिक जगत के लोगों पर निशाना साधती हैं। हाल ही में पॉप स्टार रिहाना समेत विदेशी सेलेब्स के किसान आंदोलन पर बोलने को लेकर कंगना ने कई ट्वीट किए थे। रिहाना पर कंगना ने ट्विटर के जरिए काफी तंज कसा है। लेकिन अब कंगना को इसका भारी खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। कंगना के हाथ से कई बड़े विज्ञापन निकल गए हैं। इस बात की जानकारी खुद कंगना ने ही दी है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ ऐसा पहली नहीं हुआ है जब उनके हाथ से कई बड़ी ऐड कंपनियों ने दूरी बना ली हो। ऋतिक रोशन के साथ हुए विवाद के बाद भी कंगना को ऐसे दिन देखने पड़े थे। उनके हाथ से एक झटके में 18 विज्ञापन निकल गए थे। अब एक बार फिर विवादों में रहने वाली कंगना को उनके लगातार ट्वीट्स का हर्जाना भुगतना पड़ा है। कंगना ने खुद एक ट्वीट कर बताया है कि उनके कई कंपनियों ने ऐड के कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cLD6tp
No comments:
Post a Comment