नई दिल्ली। पिछले दो महीनों से देश में किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) चल रहा है। सभी किसान सरकार द्वारा पास किए गए तीनों बिलों से नाखुश हैं और दिल्ली बॉर्डर प्रदर्शन कर उनकी मांग को पूरा करने की बात कह रहे हैं। 26 जनवरी को अचानक से किसान आंदोलन हिंसक बन गया। जिसकी वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने पड़े। वहीं आम से लेकर खास तक सभी इस आंदोलन पर अपनी राय रखते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां पर किसान आंदोलन को लेकर उनका रिएक्शन कैप्चर किया गया है।
जहां एक बॉलीवुड के अधिकतर सेलेब्स किसान आंदोलन पर बोलने से बच रहे हैं। वहीं विदेशी सेलेब्स हैं कि खुलकर ट्विटर पर किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं। अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना ( Rihanna ), पॉर्न स्टार मिया खलीफा ( Mia Khalifa ) और ग्रेटा थनबर्ग ( Greta Thunberg ) ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था। जिसके बाद अक्षय कुमार से लेकर सचिन तेंदुलकर इस गंभीर मुद्दे के बारें में बोलते हुए नज़र आए। बॉलीवुड हस्तियां ही बल्कि अब नेता भी तीनों महिलाओं को जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ttcMKp
No comments:
Post a Comment