नई दिल्ली: पंजाबी गानों का हर कोई दीवाना है। कई पंजाबी गाने ऐसे हैं, जिस पर लोग नाचने पर मजबूर हो जाता है। तो कई सिंगर्स ऐसे हैं, जिनके गाने आपको मोहब्बत का एहसास करते हैं। एमी विर्क भी गिनती भी उन्हीं सिंगर्स में होती है। एमी सिंगर होने के साथ-साथ एक शानदार एक्टर भी हैं। वह कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं। आज उनका एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है। लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।
एमी का स्टाइलिश अंदाज
एमी विर्क ने अपनी म्यूजिक वीडियो 'खब्बी सीट' के पोस्टर शूट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आग लगाने का काम कर रही हैं। इन तस्वीरों को एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीरों में एमी का स्टाइल देखते ही बनता है। उन्होंने चीते प्रिंट की शर्ट पहनी हुई है, जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ पहना है। इसके अलावा, उनका येलो कलर का टरबन भी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। थार के आगे खड़े होकर एमी ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त पोज़ दिए हैं।
फैंस ने की तारीफ
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एमी ने लिखा, "खब्बी सीट" कल 3 बजे। वाहेगुरु महर करां।" उनकी इस पोस्ट को दो लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। फैंस कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर एक्ट्रेस सरगुन मेहता का भी कमेंट आया है। सरगुम और एमी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
बात करें एमी विर्क के 'खब्बी सीट' गाने की तो इसमें उनके साथ खूबसूरत संगीतकार स्वीताज बरार नजर आएंगी। एमी ने इससे पहले म्यूजिक वीडियो के कई पोस्टर शेयर किए हैं। जिसमें वह स्वीताज के साथ नजर आ रहे हैं। उनका ये गाना आज 3 बजे रिलीज होने जा रहे हैं, जिसके लिए फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं। एमी विर्क के फिल्मों की बात करें तो वह जल्द फिल्म 'सूफना 2' और 'बाजरा दा सिट्टा' में दिखाई देंगे। इन दोनों फिल्मों में उनके साथ एक्ट्रेस तानिया नजर आएंगी। दोनों की जोड़ी ने फिल्म सूफना में धमाल मचा दिया था। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा, उनकी सोनम बाजवा के साथ फिल्म 'पौदा' और सरगुन मेहता के साथ 'किस्मत 2' रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31QVUki
No comments:
Post a Comment