हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार संजय दत्त का नाम के उन अभिनेताओं के लिस्ट में शुमार है जोकि अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं और यही वजह है कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म भी बनाई जा चुकी है और इस फिल्म का नाम है संजू। वही इसके अलावा संजय दत्त के जीवन पर आधारित एक किताब भी लिखी गई है जिसके लेखक यासिर उस्मान हैं
और इस किताब का नाम है” संजय दत्त : द क्रेजी अनटोल्ड लव स्टोरी ऑफ बॉलीवुडस बैड बॉय और इस किताब में संजय दत्त के जीवन से जुड़ी कई बातें लिखी हुई हैं और इसी किताब में लेखक यासिर उस्मान ने संजय दत्त के जेल जाने के दौरान उनके कष्ट भरे सफर के बारे में भी कुछ बातें लिखी हैं ।
बता दे जब संजय दत्त को अदालत ने 6 साल की सजा सुनाई थी तब लंबे समय तक संजय दत्त सुर्खियों में बने हुए थे लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी संजय दत्त के परिवार वालों ने उनका साथ नहीं छोड़ा और उन्हें हर तरीके से सपोर्ट करते रहे|गौरतलब है कि यासिर उस्मान के द्वारा लिखी गई किताब पर काफी बवाल भी हो चूका है और वही संजय दत्त ने इस किताब पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी कहा था और संजय दत्त का इस किताब को लेकर यह कहना था कि यासिर उस्मान के द्वारा उनके जीवन पर आधारित इस किताब में कई ऐसी बातें लिखी हैं जो कि मनगढ़ंत है और अभिनेता ने कहा था कि यह किताब जरूर मेरे जीवन पर आधारित है लेकिन इस किताब में मेरे जीवन से जुड़े कई ऐसी बातें लिखी हैं जिसे काफी बढ़ा चढ़ाकर बताया गया है|
यह भी पढ़ें-जब डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दीपिका-रणवीर ने एक दूसरे को किस करना नहीं बंद किया
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34djLiw
No comments:
Post a Comment