परवनी बॉबी की लाइफ में तीन एक्टर्स आए और तीनों से उनका ब्रेकअप हो गया था। हालांकि उनके आखिरी वक्त में कोई भी दिखाई नहीं दिया। आज भी मीडिया में उनकी मौत के किस्से सुनाई दे जाते हैं। ये बात काफी मशहूर है कि परवनी बॉबी के अंत समय में उनके साथ कोई भी नहीं था। कोई एक्टर या एक्ट्रेस उनके पास नहीं आया। बड़ी ही गुमनामी के साथ उन्होंने अपना अंत देखा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेशुमार दौलत की मालकिन परवीन की मौत के तीन दिन बाद उनके मरने की सूचना मिली थी।
एक्ट्रेस गुजरात के नवाबी परिवार से ताल्लुक रखती थीं और बॉलीवुड में भी उन्होंने खूब दौलत कमाई थी। खानदानी प्रॉपर्टी के अलावा उनकी खुद की कमाई की बहुत सी संपत्ति उनकी मौत के बाद उनके रिश्तेदार हड़पना चाहते थे, लेकिन मौत के बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सभी हैरान रह गए थे।
बेशुमार दौलत की मालकिन भूख से मर गई थी। । परवीन की मौत का कारण भूख थी और जब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि वह मरने से कई दिन पहले से खाना नहीं खा रही थीं। परवीन के पेट में मात्र 2 दवाएं मिली थीं। भूख के कारण उनकी मौत हुई थी।
यह भी पढ़ेः रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ काम न करने की खा ली थी कसम, खुद बताई वजह
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FxYFZ9
No comments:
Post a Comment