बॉलीवुड और साउथ के मशहूर खलनायक आज कल खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रकाश राज (Prakash Raj), जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं। कई नैशनल अवॉर्ड्स पाने वाले 'दबंग' के बच्चा भैया प्रकाश राज आज साउथ से लेकर बॉलिवुड फिल्मी दुनिया तक में अपने विलन वाले अंदाज के लिए खूब चर्चित हैं। प्रकाश राज की प्रोफेशनल लाइफ जितनी मजबूत रही है, पर्सनल लाइफ में उतना ही उठापटक रहा है। एक से एक धांसू फिल्म में इन्होंने काम किया।
अपने नेगेटिव रोल से दर्शकों के दिल में पॉजिटिव जगह बनाई है। प्रकाश राज अपने बयानों की वजह से हमेशा ही मीडिया में छाए रहते हैं लेकिन इस बार वह अपने किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि अपनी दूसरी शादी की वजह से सुर्खियों में आए हैं। प्रकाश राज ने साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड सिनेमा को भी बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं। 45 की उम्र में उनकी लाइफ में उनसे करीब 13 साल छोटी लड़की की एंट्री की कहानी जरा हटकर है।
बता दें कि प्रकाश राज की दूसरी शादी को 11 साल पूरे हो गए है। उन्होंने पोनी वर्मा ने 24 अगस्त, 2010 को शादी की थी। और इत्तेफाक से उन्होंने इसी साल अगस्त में पोनी से दोबारा शादी की। उन्होंने बताया कि उनका बेटा वेदांत उनकी शादी देखना चाहता था और बेटे की खुशी की खातिर उन्होंने पत्नी से दोबारा शादी।
आपको बता दें कि पोनी वर्मा से पहले भी प्रकाश राज की एक और पत्नी थी, वह पहले से शादीशुदा थे। पोनी वर्मा उनकी दूसरी पत्नी है इनकी पहली पत्नी का नाम ललिता कुमारी था। एक फिल्म के सेट पर इनकी मुलाकात पोनी से हुई थी। जहां इनकी दोस्ती हुई और इसके कुछ दिनों बाद ही दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। अक्सर प्रकाश राज अपनी मोदी विरोधी छवि के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि जब साल 2020 में प्रधानमंत्री मोदी छात्रों के साथ वार्ता कर रहे थे। उसी दौरान इन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाए थे और मोदी से उनकी शिक्षा की डिग्री मांगी थी। इनकी अपकमिंग मूवी की बात करें तो KGF Chapter 2 में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें-कैटरीना की शादी के बाद 56 के सलमान करेंगे निकाह ?, सोनाक्षी बनेगी दुल्हन ?, जाने पूरा सच
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/x4n1yMjNA
No comments:
Post a Comment