बॉलीवुड की ख़ूबसूरत और बेहतरीन कलाकार दिया मिर्ज़ा को फ़िल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ की हीरोइन के तौर पर जाना जाता हैं। दिया मिर्ज़ा बॉलीवुड में भले ही ज़्यादा दिन टिक नहीं पाई उन्होंने बेहद ही कम फ़िल्मों में काम किया लेकिन जिस भी बॉलीवुड फिल्म में उन्होंने काम किया उनकी तारीफ़ अक्सर होती रही। एक्ट्रेस की ख़ूबसूरती को देख हर लोग दीवाने थे। उनके चाहने वाले आज भी कम नहीं हैं। चलिए जानते ही दिया से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा का बचपन आसान नहीं था। उनके पिता जर्मन के थे उनका नाम फैक हैंडरिच था। जब दिया बेहद 4 साल की बच्ची थी उस वक़्त उनके माता पिता का तलाक़ हो गया था। उसके बाद दिया की माँ ने अज़ीज़ मिर्ज़ा नाम के शख्स से शादी कर ली। दीया अज़ीज़ मिर्ज़ा के काफ़ी क्लोज़ थी।
दिया एक इंटरव्यू के दौरान बताती है कि उनके नए पिता काफ़ी अच्छे है। उन्होंने कभी उनके पुराने पिता की जगह लेने की कोशिश नहीं की। इसी वजह से वो उन्हें बहुत प्यार करती हैं। दीया ने अपने सौतेले पिता अज़ीज़ मिर्ज़ा के प्यार के कारण ही अपना स्वर्णिम चेंज करवा लिया था और मिर्ज़ा लगा लिया था।
दिया को बॉलीवुड में सफ़र ज़्यादा लंबा तो नहीं रहा लेकिन उन्होंने बेहद 18 साल की उम्र में ही मिस एशिया पैसिफिक का ख़िताब अपने नाम कर लिया था। उनेहोने इसके बारे में कहते हुए कहा कि वह इसके बारे में कभी भी सोचा नहीं था। लेकिन उनकी एक फ़ैमिली फ्रेंड ने उन्हें फ़ोन करके मिस इंडिया के ऑडिशन के बारे में बताया जिसके बाद एक्ट्रेस वहां पहुंची।
आपको बता दें कि जब इस कॉम्पिटिशन में दीया मिर्ज़ा सलेक्ट हो गई थी उसके बाद उन्हें एक कॉल आया। कॉल पे उन्हें कहा गया कि उनका रहना खाना और ट्रैवल का पैसा उन्हें खुद देना होगा। उन्होंने इतने सारे पैसे अपनी कमाई से दिए। वह महज़ 16 साल की उम्र से ही मल्टीमीडिया कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़े- जब बोनी कपूर ने उर्वशी रौतेला को गलत जगह किया टच, एक्ट्रेस का चढ़ा था पारा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yehYqX3Ja
No comments:
Post a Comment