नई दिल्ली: अगर आप 20,000 रुपये की बजट में कोई बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। आज हम आपको 5 ऐसें लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीम 20,000 से भी कम है। आइए जानते हैं इनके नाम, फीचर्स और कीमत।
Nokia 6.1 Plus
हाल में ही लॉन्च हुई इस हैंडसेट की कीमत 15,999 रुपये है। इसके 5.8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल वाला है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy J8
सैमसंग के इस फोन में 6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है।फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro
शाओमी के इस हैंडसेट की कीमत 14,895 रुपये है। इसमें 5.99 का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo V9 Pro
vivo v9 pro की कीमत 19,990 रुपए रखी गयी है, लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी कीमत 17,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। वहीं, फ्रंट पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3260 एमएएच की बैटरी है।
Honor Play
इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन EMU एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। कैमरा 16 और 2 मेगापिक्सल का है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 3750 एमएएच की है। ऑनर प्ले को खरीदने के लिए आपको 19,999 रुपये खर्च करने होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OXqZe5
No comments:
Post a Comment