नई दिल्ली: Realme ने Realme 2 pro के साथ ही realme c1 भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है और इसे 2 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,230 MAH की बैटरी दी गई है।
इसकी सेल 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यह फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है। इस फोन के साथ जियो यूजर्स को 4,450 रुपए तक का ऑफर भी दिया जाएगा। वहीं HDFC के कार्ड से शॉपिंग करने पर डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर है। यह फोन ग्राहकों के लिए ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन Android 8.1 Oreo पर काम करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, 4G LTE, GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
Realme 2 Pro के 4GB RAM व 64GB स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये, 6GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है और 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपयो है। इस फोन की पहली सेल 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर किया जाएगा। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हैं। फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 कैमरा मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 3,500mAh की बैटरी दी गयी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IkDNbT
No comments:
Post a Comment